मानसून से पहले खतरनाक नालों-रपट को चिन्हित कर बैरिकेड लगाने के निर्देश
नैनीताल, 11 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को मानसून की तैयारियों के संबंध में प्रदेश के आयुक्तों और जिलाधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बैठक की और 15 जून से पहले सभी जरूरी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिये।
इस दौरान नैनीताल स्थित शिविर कार्यालय से कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने वीडियो कांफ्रेंस में शामिल होकर बताया कि पिछले वर्षों में भारी बारिश के दौरान ढैला, सूर्यानाला, शेरनाला आदि नालों में कई बार लोगों के बहने की घटनाएं हुई हैं। उन्होंने ऐसे रपट व नालों को चिन्हित करने की बात कही। इस पर मुख्यमंत्री धामी ने जिलाधिकारियों, पुलिस प्रशासन और संबंधित विभागों को संवेदनशील इलाकों, आपदा प्रभावित जगहों, रपटों को चिन्हित करने और पुलिस फोर्स तैनात करने के साथ सुरक्षा की दृष्टि से बैरिकेड आदि लगवाने के निर्देश दिये।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।