इंस्पेक्टर खजान सिंह का दिल का दौरा पड़ने से निधन
हरिद्वार, 24 सितंबर (हि.स.)। वर्ष 2002 में उत्तराखण्ड पुलिस का हिस्सा बने हरिद्वार पुलिस के निरीक्षक खजान सिंह चौहान का देर रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।
वर्ष 2020 में निरीक्षक पद पर पद्दोन्नत होने के पश्चात मार्च 2024 से उत्तराखण्ड पावर कॉर्पोरेशन लि. की सतर्कता सेल में प्रतिनियुक्ति पर चल रहे थे। वे मूल रूप से जनपद देहरादून के निवासी थे। उनके निधन पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल सहित जनपद के पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने गहरा दुख प्रकट किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।