अपर निदेशक लीलाधर व्यास ने ताड़ीखेत के विद्यालयों का किया निरीक्षण
नैनीताल, 11 मार्च (हि.स.)। कुमाऊं मंडल के प्रारम्भिक एवं माध्यमिक शिक्षा के अपर निदेशक लीलाधर व्यास ने सोमवार को ताड़ीखेत विकासखंड में बोर्ड परीक्षा केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यहां राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में जाकर पठन-पाठन का जायजा भी लिया।
उन्होंने राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में छात्रों की गिरती संख्या पर चिंता जताते हुए प्रधानाध्यापकों को छात्र संख्या में वृद्धि किये जाने हेतु विशेष प्रयास किये जाने के निर्देश दिये। वहीं राजकीय इंटर कॉलेज जैनोली ताड़ीखेत में चल रही बोर्ड परीक्षाओं के तहत आज हो रही इंटरमीडिएट की अंग्रेजी की परीक्षा के दौरान व्यवस्थाओं को भी जांचा। उन्होंने बताया कि वहां सभी व्यवस्थाएं ठीक मिलीं।
उन्होंने राजकीय प्राथमिक विद्यालय जैनोली, पातली व भुजान तथा राजकीय जूनियर हाईस्कूल जैनोली का भी औचक निरीक्षण किया। प्राथमिक विद्यालय भुजान एवं पातली में छात्र संख्या कम होने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की। निरीक्षण में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी जगमोहन रौतेला, मनोज कांडपाल व यशोदा आर्या भी साथ रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी/वीरेन्द्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।