शहरी विकास मंत्री ने किया नगर पंचायत गैरसैंण का निरीक्षण
गोपेश्वर, 17 मार्च (हि.स.)। शहरी विकास मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने शुक्रवार को नगर पंचायत गैरसैंण का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नगर पंचायत की सफाई व्यवस्था, कर्मचारियों की स्थिति सहित कर संग्रह की जानकारी ली। उन्होंने स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए काम करने पर जोर दिया।
शहरी विकास मंत्री ने नगर पंचायत गैरसैंण में कर अनुभाग, लेखा अनुभाग सहित सफाई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी ने बताया कि पंचायत क्षेत्र में प्रतिदिन दो बार सफाई की जा रही है। पंचायत क्षेत्र में पांच सार्वजनिक शौचालय हैं।
मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है। इसके लिए अभी से पूरी तैयारी की जाए। पथ प्रकाश की व्यवस्था सुचारू रखें। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों एवं शौचालयों में सफाई पर विशेष ध्यान दें, ताकि यात्रियों को कोई असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए नियमित रूप से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन किया जाए। अधिशासी अभियंता हेमंत गुप्ता की ओर से भराड़ीसैण में बजट सत्र के दौरान सफाई व्यवस्था में अहम भूमिका निभाने पर उन्होंने सराहना भी की।
इस मौके पर पंचायत अध्यक्ष ने पंचायत स्तर पर कर्मचारियों की कमी का मामला भी उठाया। जिस पर मंत्री ने सकारात्मक आश्वासन दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।