जिलाधिकारी ने जिला मुख्यालय के विभागों का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं में सुधार के दिए निर्देश 

WhatsApp Channel Join Now
जिलाधिकारी ने जिला मुख्यालय के विभागों का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं में सुधार के दिए निर्देश 


नई टिहरी, 17 नवंबर (हि.स.)। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बुधवार को जिला मुख्यालय के निकटस्थ विभिन्न विभागों का सघन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभागीय कार्यों में पारदर्शिता और कुशलता लाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने विभागों को दुरूस्त रखने के साथ ही पर्याप्त सफाई व्यवस्था बनाये रखने, दस्तावेजों को अपडेट रखने व विभागों के कैंपस को स्वच्छ रखने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जिला कार्यालय के तीन कार्मिकों के कार्यालय में न बैठने पर स्पष्टीकरण तलब किया।

जिलाधिकारी ने राजस्व अभिलेखागार, आंग्ल अभिलेखागार, जिला आपदा प्रबन्धन कार्यालय, राजस्व कैंटीन का स्थलीय निरीक्षण किया। आंग्ल अभिलेखागार भवन का निरीक्षण कर रिकार्ड रूम में अभिलेख चेक किये। ईई लोनिवि को इस भवन की मरम्मत, रंग-रोगन करने तथा तहसील टिहरी की ओर सड़क मोड़ पर खुले गड्डे को बन्द करने को निर्देशित किया। ईओ नगर पालिका को भवन के आस-पास झाड़ी कटान एवं साफ-सफाई करने के निर्देश दिये। जिला कार्यालय परिसर के निकट पुरानी राजस्व अधीन कैंटीनों का निरीक्षण कर क्षतिग्रस्त कैंटीन का मलवा हटाने व परिसर में खड़ी जिप्सी को प्रयोग में लाने के निर्देश दिये। राजस्व अभिलेखागार में हाल बन्दोबस्त, साविक बन्दोवस्त, एरेन्जेर कक्ष, प्रशासनिक अधिकारी कक्ष का निरीक्षण कर रिकार्ड रूम में सीसीटीवी कैमरे रिकार्डिंग एवं अभिलेखों को चेक किया। डीएम ने एक टीम बनाकर अभिलेखों को सूचीबद्ध कर अभिलेखों के बस्तों को व्यवस्थित रूप से रखने, सभी कक्षों में सीसीटीवी कैमरे लगाने, रिकार्डिंग स्क्रीन चेंज करने व एक माह के बैकअप वाली हार्डडिस्क लगाने को निर्देशित किया। राजस्व अभिलेखागार के कार्मिकों को आईडी पहनने को कहा। गोल्डन फिश कैंटीन के आगे फैली गंदगी को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए कैंटीन कार्मिकों को डस्टबिन रखने तथा साफ-सफाई एवं झाड़ी कटान करवाने को कहा। आपदा प्रबंधन के नव निर्मित भवन का निरीक्षण करते हुए लोनिवि को समय से काम पूरे को निर्देशित करते हुए आपदा प्रबंधन अधिकारी को जल्दी ही कार्यायल शिफ्ट करने को कहा। निरीक्षण के दौरान एडीएम केके मिश्रा भी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप डबराल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story