ट्रांसफार्मर और पोल की जांच की

ट्रांसफार्मर और पोल की जांच की
WhatsApp Channel Join Now
ट्रांसफार्मर और पोल की जांच की


नैनीताल, 29 जून (हि.स.)। बरसात के मौसम में बिजली के करंट से होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिये विद्युत विभाग की टीम ने शनिवार को नैनीताल में मॉल रोड के आस पास व भीमताल की बाजार सहित आसपास के क्षेत्रों में ट्रांसफार्मर और पोल आदि की जांच की।

नैनीताल विद्युत वितरण खंड के अधिशासी अभियंता एसके सहगल ने बताया कि बरसात के दौरान ग्राउंडिंग सिस्टम की अनुपस्थिति में डीसी, एसी सर्किट से जमीन, चेसिस या किसी अन्य प्रवाहकीय घटक तक प्रवाहित होने वाले करंट में लीकेज होता है। इसकी जांच के लिये अभियान जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. नवीन जोशी/सत्यवान/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story