राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने सखी वन स्टॉप सेंटर का किया निरीक्षण, पीड़िताओं से जाना हाल

WhatsApp Channel Join Now
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने सखी वन स्टॉप सेंटर का किया निरीक्षण, पीड़िताओं से जाना हाल


देहरादून, 09 अक्टूबर (हि.स.)। उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने बुधवार को सर्वे चौक स्थित सखी वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया। साथ ही वन स्टॉप सेंटर में पीड़िताओं के रहने-खाने इत्यादि व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

राज्य महिला आयोग अध्यक्ष कुसुम ने आश्रय में रह रही पीड़ित महिलाओं से मिलकर उसका हाल जाना और उनको मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने सेंटर में पीड़िताओं के आने वाले कॉल, काउंसिलिंग की डिटेल भी देखी तथा काउंसलर व स्टाफ सेंटर के कर्मचारियों से स्थिति की जानकारी ली।

उन्होंने कहा कि राज्य व केंद्र सरकार हर प्रकार से महिलाओं को सशक्त करने का प्रयास कर रही है। उनके लिए विभिन्न योजनाएं संचालित हैं और स्वयं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी महिला सुरक्षा को लेकर अत्यंत संवेदनशील है। हमें भी पीड़ित महिलाओं की हर संभव सहायता के लिए तत्पर रहना है ताकि किसी भी पीड़िता को न्याय के लिए जानकारी के अभाव में भटकना न पड़े। इस दौरान सेंटर की प्रशासक माया नेगी रावत, काउंसलर मीनाक्षी पुंडीर, आईटी वर्कर निशु पांडेय आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story