छह साल की मासूम बच्ची से छेड़छाड़, स्कूल बस चालक गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now


हरिद्वार, 22 अप्रैल (हि.स.)। पुलिस ने छह साल की मासूम बच्ची संग छेड़खानी करने वाले स्कूल बस चालक मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक जनपद के बहादराबाद थाना क्षेत्र निवासी एक छह वर्ष की बच्ची की मां से पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी बच्ची बहादराबाद के एक प्राईवेट स्कूल में कक्षा दो में पढ़ती है। कुछ दिन पहले से बच्ची स्कूल जाने से मना करने लगी और उसने अपने प्राईवेट पार्ट में दर्द बताया।बच्ची की मां ने जब दर्द होने व स्कूल ना जाने का कारण पूछा तो बच्ची की मां के होश उड़ गए। बच्ची ने अपनी मां को बताया कि जिस बस से वह स्कूल जाती है उस बस का ड्राईवर (मोन्टी) स्कूल बस में सभी बच्चो को उतारने के बाद उसके प्राईवेट पार्ट को छेडता है । इसके साथ ही चाकू लगाकर डराया और बताया कि किसी को बताई तो जान से मार दूंगा। तहरीर में पीडि़ता की मां ने कहा कि जब इस संबंध में स्कूल प्रशासन और प्रधानाचार्य को बताया तो स्कूल प्रशासन ने उसे व उसकी बेटी को स्कूल से डरा धमकाकर निकाल दिया।

पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर तत्काल कार्यवाही करते हुए आरोपित मिन्टु (30) निवासी ब्रहमपुरी रावली महमूद थाना सिडकुल जिला हरिद्वार को लोहे के पुल बहादराबाद हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story