राजकीय इंटर कॉलेज नागनाथ में इंद्रमणि बडोनी की जयंती धूमधाम से मनाई

राजकीय इंटर कॉलेज नागनाथ में इंद्रमणि बडोनी की जयंती धूमधाम से मनाई
WhatsApp Channel Join Now
राजकीय इंटर कॉलेज नागनाथ में इंद्रमणि बडोनी की जयंती धूमधाम से मनाई


गोपेश्वर, 24 दिसम्बर (हि.स.)। चमोली जनपद के पोखरी विकास खंड स्थित राजकीय इंटर कॉलेज नागनाथ में रविवार को उत्तराखंड के गांधी इंद्रमणि बडोनी की जयंती धूमधाम से मनायी गई। इस मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत और प्रधानाचार्य ज्ञानी लाल सैलानी ने स्व. बडोनी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि उत्तराखंड को अलग राज्य बनाने के लिए आंदोलन की शुरुआत करने वालों में इंद्रमणि बडोनी का महत्वपूर्ण योगदान था। उत्तराखंड राज्य युवा अवस्था में है। हमको इस राज्य को विकसित करने के लिए ईमानदारी से कार्य करनी की आवश्यकता है।

प्रधानाचार्य ने कहा कि उत्तराखंड के गांधी स्व. इंद्रमणि बडोनी ने संस्कृति, प्रकृति तथा विरासत को एक नई पहचान दिलाने का काम किया।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story