इंडियन रेडक्रॉस के स्वयंसेवकों ने किया पौधरोपण

इंडियन रेडक्रॉस के स्वयंसेवकों ने किया पौधरोपण
WhatsApp Channel Join Now
इंडियन रेडक्रॉस के स्वयंसेवकों ने किया पौधरोपण


हरिद्वार, 22 जून (हि.स.)। इंडियन रेडक्रॉस के तत्वाधान में शनिवार को जल संरक्षण अभियान के तहत सिटी वन वैरागी कैम्प क्षेत्र में विभिन्न प्रजातियों के पौधे रेडक्रॉस स्वयंसेवकों द्वारा रोपित किये गये। इस अवसर पर इंडियन रेडक्रॉस सचिव डॉ. नरेश चौधरी ने कहा कि जन सहभागिता से ही जल संरक्षण एवं संवर्धन सम्भव हो सकता है।

डॉ. नरेश चौधरी ने कहा कि बारिश के जल संरक्षण के लिए वैज्ञानिक पद्धति तो अपनानी ही है, साथ ही साथ पारम्परिक तरीकों से भी जल संरक्षण करने के लिए जनसमाज को जागरूक करना होगा। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संतुलन को बनाए रखने के लिए पौधों के संरक्षण पर विशेष जोर देने की आवश्यकता है। हम सभी राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय पर्वों पर तो इस प्रकार के अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं, परंतु सभी जागरूक स्वयंसेवकों को समय-समय पर पौधरोपण करते रहना है।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story