भारत में जब तक हिंदू बहुसंख्यक, तभी तक सुरक्षित: शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम
हरिद्वार, 8 अगस्त (हि.स.)। शारदा पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज ने बांग्लादेश के हालात पर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि देश में हिंदू जब तक बहुसंख्यक हैं, तभी तक हिन्दू सुरक्षित हैं।
कनखल स्थित जगदगुरु आश्रम में उन्होंने कहा कि अगर मुस्लिम आबादी बढ़ती है तो इसका सीधा असर हिंदू मुख्यधारा पर पड़ेगा। पूरी दुनिया में कट्टरपंथी अपने और दूसरे समाज को नष्ट करने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या, बहू-बेटियों के साथ दुर्व्यवहार, लूटपाट और अत्याचार किया जा रहा है। अब सरकार को इस पर गंभीर होना होगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि हिंदू समाज के सामने यह भी गंभीर सवाल है कि ईसाई धर्म दुनिया में दो हजार साल पहले आया और इस्लाम करीब 1500 साल पहले आया, इससे पहले संपूर्ण पृथ्वी पर सनातन का ही शासन था।
उन्होंने कहा कि इस बात के प्रमाण हैं कि भगवान श्रीराम का राज्य वर्तमान चीन और रूस की सीमा में था। जगद्गुरु ने कहा कि सरकार को बांग्लादेश की स्थिति से सबक लेना चाहिए और वहां के अत्याचारों और अपराधों को संयुक्त राष्ट्र और मानवाधिकार मंचों पर उठा कर स्वयं भी सख्त रवैया अख्तियार करना चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / सुनील कुमार सक्सैना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।