चारधाम यात्रा को लेकर बढ़ी सक्रियता, व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश

चारधाम यात्रा को लेकर बढ़ी सक्रियता, व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश
WhatsApp Channel Join Now
चारधाम यात्रा को लेकर बढ़ी सक्रियता, व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश


देहरादून, 23 फरवरी (हि.स.)। आगामी चारधाम यात्रा को लेकर अब सभी विभाग पूरी तरह से एक्टिव मोड में आ गए हैं। चारधाम यात्रा प्रबंधन एवं नियंत्रण संगठन की चारधाम यात्रा तैयारी बैठक में सभी व्यवस्थाओं को 15 अप्रैल तक चाक-चौबंद करने के निर्देश दिए गए।

चारधाम यात्रा बेहतर ढंग से संचालित हो, इसके लिए सभी विभाग तैयारियों में जुट गए हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग के मुख्य अभियंता इं. दयानंद ने बताया कि अब समय-समय पर व्यवस्थाओं का आंकलन किया जाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग, एनएच आईडीसीएल तथा बीआरओ से सड़कों को गड्ढामुक्त करने, बुल्डोजर, जेसीबी एवं पोकलेंड मशीनों को यथास्थान रखने, डंपिंग जोनों का समतलीकरण, ट्रैफिक साइनबोर्ड लगवाने तथा मार्ग अवरूद्ध होने पर मार्ग को सुचारू करने की कार्य योजना पर विचार-विमर्श किया गया। इसके अलावा यात्रियों की सुविधाओं को लेकर भी विभागों को दिशा निर्देश दिए गए।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/प्रभात

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story