अधिवक्ता कल्याण कोष के टिकट में वृद्धि अधिवक्ता हित में : कोरंगा
नैनीताल, 20 मार्च (हि.स.)। अधिवक्ता कल्याण कोष के टिकट वृद्धि पर मंगलवार को प्रताप भैया सभागार में उत्तराखंड बार काउंसिल के सचिव मेहरमान सिंह कोरंगा ने बार काउंसिल का पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि कल्याणकारी टिकट में वृद्धि अधिवक्ता हित में की गयी है, इसलिए इसका विरोध नहीं बल्कि स्वागत होना चाहिए।
उन्होंने बताया कि बार काउंसिल की ओर से उनके प्रयास लम्बे समय से किये जा रहे थे, जो अब सफल हुए हैं। बार काउंसिल कोरोना काल से लेकर हर विषम परिस्थितियों में अधिवक्ताओं के साथ खड़ी है। जिला बार एसोसिएशन नैनीताल के अध्यक्ष मनीष मोहन जोशी और सचिव भानु प्रताप सिंह मौनी ने बार काउंसिल सचिव का जिला बार में आने और अधिवक्ताओं के समक्ष अपनी बात रखने के लिए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रदीप परगाईं, उप सचिव दीपक सिंह दानू, कार्यकारिणी सदस्य सरिता बिष्ट, मुन्नी आर्या, किरण आर्या, मो. खुर्शीद हुसैन, पूर्व उपाध्यक्ष संजय सुयाल, ओंकार गोस्वामी, संजय त्रिपाठी, अनिल वाल्मीकि, निर्मल कुमार, आर्या सहित दर्जनों अधिवक्ता उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/सत्यवान/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।