10 मई तक पूर्ण कर लिए जाएंगे अधूरे कार्य : नीलिमा गर्ग

10 मई तक पूर्ण कर लिए जाएंगे अधूरे कार्य : नीलिमा गर्ग
WhatsApp Channel Join Now
10 मई तक पूर्ण कर लिए जाएंगे अधूरे कार्य : नीलिमा गर्ग


देहरादून, 04 मई (हि.स.)। जल संस्थान की मुख्य महाप्रबंधक नीलिमा गर्ग ने शनिवार को कहा कि उत्तराखंड जल संस्थान चारधाम यात्रा को लेकर विशेष तैयारी कर रहा है। हेमकुंड मार्ग पर अभी भी कुछ कार्य बचे हुए हैं, जिनको कि 10 मई तक पूर्ण कर लिया जाएगा।

मुख्य महाप्रबंधक ने बताया कि चारधाम यात्रा नजदीक आते ही शासन और प्रशासन अपनी तैयारीयों को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। ऐसे में जल संस्थान भी चारधाम यात्रा मार्गो में पानी की समुचित व्यवस्था को लेकर अलर्ट मोड में है। उन्होंन कहा कि चारधाम यात्रा बहुत नजदीक है, ऐसे में जल संस्थान द्वारा चारधाम मार्गो में पानी की समुचित व्यवस्था करने के लिए तमाम अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/सत्यवान/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story