श्रीमद् भागवत पुराण ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ
नैनीताल, 11 सितंबर (हि.स.)। जिला मुख्यालय के समीपवर्ती ग्राम ज्योली में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत पुराण ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को कलश यात्रा और धार्मिक अनुष्ठानों के साथ इसका शुभारंभ हुआ।
कथा व्यास आचार्य हरिओम जोशी ने प्रवचन करते हुए कहा कि मृत्युलोक में सदाचारी और धार्मिक जीवन जीते हुए मोक्ष प्राप्ति भगवत मार्ग से ही संभव है। जब परिवार संगठित होकर ऐसे आयोजन करता है, तो हरि कृपा परिवार पर बरसती है। आयोजन में परिजन और बड़ी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए। यह धार्मिक अनुष्ठान 15 सितंबर को यज्ञ, प्रसाद वितरण और भंडारे के साथ संपन्न होगा।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।