जंतु विज्ञान विभाग में मछलियों के लिये नये तालाब का उद्घाटन

जंतु विज्ञान विभाग में मछलियों के लिये नये तालाब का उद्घाटन
WhatsApp Channel Join Now
जंतु विज्ञान विभाग में मछलियों के लिये नये तालाब का उद्घाटन


नैनीताल, 02 दिसंबर (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह की श्रृंखला में शनिवार को कुलपति प्रो.दीवान सिंह रावत ने डीएसबी परिसर के जंतु विज्ञान विभाग में मछलियों के लिये नये बने तालाब का रिबन काटकर उद्घाटन किया।

आईसीएआर डीसीएफआर भीमताल से डॉ. नित्यानंद पांडे के उपलब्ध कराये गये मछलियों की ‘ग्रास कार्प’ प्रजाति के बीज डाले। इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि मछली उत्पादन से उत्तराखंड में रोजगार के नये अवसरों के साथ उत्तराखंड की तस्वीर बदलने की क्षमता है।

कार्यक्रम में जंतु विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.हरीश विष्ट, विजिटिंग प्रोफेसर निदेशक प्रो.ललित तिवारी, डॉ.दीपिका गोस्वामी, डॉ.हिमांशु लोहनी, डॉ.दीपक मेलकानी, डॉ.उजमा, डॉ.दिव्या पांगती, डॉ.नंदन मेहरा, स्वाति जोशी सहित शोध विद्यार्थी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story