भगवान परशुराम द्वार का लोकार्पण, कल निकलेगी शोभायात्रा

भगवान परशुराम द्वार का लोकार्पण, कल निकलेगी शोभायात्रा
WhatsApp Channel Join Now
भगवान परशुराम द्वार का लोकार्पण, कल निकलेगी शोभायात्रा


भगवान परशुराम द्वार का लोकार्पण, कल निकलेगी शोभायात्रा


देहरादून, 10 मई (हि.स.)। अक्षय तृतीया पर वैदिक ब्राह्मण सभा ने भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर शुक्रवार को प्रकाश नगर स्थित भगवान परशुराम मंदिर में स्थापित विग्रह का पंचाभिषेक, हवन-यज्ञ किया। साथ ही कैंट विधायक सविता कपूर ने मंदिर के नजदीक परशुराम मार्ग पर ‘परशुराम द्वार’ का उद्घाटन व लोकार्पण किया। 11 मई को परशुराम शोभायात्रा निकाली जाएगी।

501 पौधे लगाकर मनाई परशुराम जयंती

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा उत्तराखंड ने चिरंजीवी भगवान परशुराम की जयंती पौधरोपण कर मनाई। अध्यक्ष मनमोहन शर्मा ने बताया कि महंत कृष्ण गिरि महाराज ने सर्वप्रथम हवन-यज्ञ कर रुद्राक्ष और बेलपत्र के पौधे को टपकेश्वर मंदिर में लगाया। महाराज ने कहा कि जिस प्रकार रुद्राक्ष का पेड़ और बेलपत्र का पेड़ बढ़ता रहेगा, दिन प्रतिदिन नई पीढ़ी को नया संस्कार मिलता रहेगा। कार्यक्रम में आरती कर प्रसाद वितरण किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/सत्यवान/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story