शहरी विकास मंत्री ने गायत्री कलस्टर सिलाई यूनिट का किया उद्घाटन

WhatsApp Channel Join Now
शहरी विकास मंत्री ने गायत्री कलस्टर सिलाई यूनिट का किया उद्घाटन


-गायत्री कलस्टर से करीब 2000 महिलाओं को रोजगार मिलेगा

ऋषिकेश, 25 जुलाई (हि.स.)। क्षेत्रीय विधायक व शहरी विकास मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने गुरुवार को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन एवं ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना के तहत गायत्री कलस्टर सिलाई यूनिट का उद्घाटन किया। गायत्री कलस्टर से करीब 2000 महिलाओं को रोजगार मिलेगा, जिससे उनकी आजीविका में वृद्धि होगी।

रायवाला के प्रतीतनगर में गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि मातृ शक्ति के सहयोग के बिना किसी भी समाज अथवा राष्ट्र का संपूर्ण विकास नहीं हो सकता। भारत वर्ष में अनादिकाल से महिलाओं की शक्ति के रूप में पूजा की जाती रही है। महिला समाज की मार्गदर्शक के साथ ही प्रेरणा का स्राेत भी हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार मातृशक्ति के उत्थान को समर्पित है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में सरकार द्वारा महिलाओं के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। केंद्र सरकार द्वारा जल जीवन मिशन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, उज्जवला योजना समेत अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं।

डॉ. अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं के हित में अनेक योजनाएं संचालित कर रही है। प्रदेश सरकार ने सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया है। प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री नारी सशक्तिकरण योजना, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना, लखपति दीदी योजना, मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक मेधावी योजना, नंदा गौरा मातृवंदना योजना और महिला पोषण अभियान जैसी योजनाएं प्रारंभ की हैं।

उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों तक गांव-गांव में महिलाएं सेल्फ हेल्प ग्रुप बनाकर कुटीर उद्योगों के जरिए ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति प्रदान कर रही हैं। महिलाओं के पास कौशल की कभी कोई कमी नहीं रही और अब यही कौशल उनकी आर्थिकी को मजबूती प्रदान कर रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / विक्रम सिंह / सत्यवान / वीरेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story