22वीं प्रादेशिक अंतर्जनपदीय पुलिस एवं वाहिनी प्रतियोगिता का शुभारंभ

WhatsApp Channel Join Now
22वीं प्रादेशिक अंतर्जनपदीय पुलिस एवं वाहिनी प्रतियोगिता का शुभारंभ


हरिद्वार, 27 नवंबर (हि.स.)। पुलिस लाइन रोशनाबाद हरिद्वार में बुधवार को 22वीं प्रादेशिक अंतर्जनपदीय पुलिस एवं वैज्ञानिक अनुसंधान फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, एंटी साबोटाज एवं स्वान प्रतियोगिता शुरू हुई।

उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों से हरिद्वार पहुंची उत्तराखंड पुलिस की कुल 18 टीमों द्वारा मुख्य अतिथि सचिव उत्तराखंड पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड श्री जन्मेजय प्रभाकर कैलाश को मार्च पास्ट के दौरान शानदार सलामी दी गई। तत्पश्चात मेजबान टीम के कैप्टन द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के दौरान संयम एवं अनुशासन बनाए रखने की शपथ दिलाई गई। मुख्य अतिथि द्वारा प्रतियोगिता के शुभारंभ करने की औपचारिक घोषणा की।

इस अवसर पर एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल, एसपी जीआरपी सरिता डोबाल, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, समस्त क्षेत्राधिकारी, अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे। प्रतियोगिता में विभिन्न जनपदों की पुलिस टीमों के साथ 31वीं वाहिनी पीएसी, 40वीं वहिनी पीएसी, 46वीं वाहिनी पीएसी, आईआरबी-प्रथम,आई०आर०बी० द्वित्तीय, जीआरपी, एसडीआरएफ जोली ग्रांट व ए०टी०सी० की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story