सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने किया सहकार भारती संगठन के अधिवेशन का उद्घाटन

सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने किया सहकार भारती संगठन के अधिवेशन का उद्घाटन
WhatsApp Channel Join Now
सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने किया सहकार भारती संगठन के अधिवेशन का उद्घाटन




हरिद्वार, 02 मार्च (हि.स.)। प्रेमनगर आश्रम में सहकार भारती संगठन के दो दिवसीय अधिवेशन की शुरुआत हो गई। उत्तराखंड के सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने दीप प्रज्वलित कर अधिवेशन का उद्घाटन किया।

सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने विभिन्न स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाई गई स्टॉल्स की जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि सहकार भारती संगठन के अथक प्रयासों से ही सहकारिता के क्षेत्र में परिवर्तन हुए हैं। मोदी सरकार ने सहकारिता के लिए मॉडल बायलॉज बनाया है। उन्होंने दावा किया उत्तराखंड सरकार भी सहकारिता के लिए बेहतर काम कर रही है, लेकिन अब बहुत जल्द ही मोदी सरकार की तर्ज पर उत्तराखंड में भी मॉडल बायलॉज बनाया जाएगा।

सहकार भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनानाथ ठाकुर ने कहा कि अधिवेशन में अगले एक वर्ष का एजेंडा तय किया जाता है। निर्णय, मंजूरी, अगले साल का रोड़मैप, कैसे काम करेंगे, संपूर्ण विषयों पर चर्चा, सरकार की कार्ययोजनाओं में सहयोग, मोदी सरकार के विजन सबका साथ सबका विकास आदि को प्रचारित प्रसारित करेंगे।

हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत

/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story