सिंगटाली मोटर पुल को लेकर विभिन्न संगठनों ने दिया धरना

WhatsApp Channel Join Now
सिंगटाली मोटर पुल को लेकर विभिन्न संगठनों ने दिया धरना


पौड़ी गढ़वाल, 28 अप्रैल (हि.स.)। यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र में गढ़वाल और कुमाऊं को जोड़ने वाली जीवनरेखा सिंगटाली मोटर पुल के निर्माण की मांग को लेकर विभिन्न संगठनों ने धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने चेताया ​कि जल्द पुल का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

इस दौरान उतरांखड कांग्रेस सोशल मीडिया प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी ने कहा कि सिंगटाली मोटर पुल, जो इस क्षेत्र के हजारों गांवों को मुख्य मार्ग से जोड़ता है। कई वर्षों से उपेक्षा का शिकार है। लगातार मांगों के बावजूद अब तक भाजपा सरकार ने इस पुल के निर्माण लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। केवल डीपीआर बनाने की बातें की गईं हैं, लेकिन मामला आज तक जमीनी स्तर पर कही नहीं दिखा।

उन्होंने प्रदेश सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि पिछले आठ वर्षों से उत्तराखंड में भाजपा की सरकार है और यमकेश्वर क्षेत्र से पिछले 25 वर्षों से भाजपा के ही जनप्रतिनिधि चुने जा रहे हैं, फिर भी क्षेत्र की इस महत्वपूर्ण मांग को आज तक पूरा नहीं किया गया।

उन्होंने कहा कि आज भी हमारे क्षेत्र के लोग मात्र एक पुल के लिए सालों से संघर्ष कर रहे हैं और सरकार जानबूझकर इस इलाके की व जानता की उपेक्षा कर रही है । उन्होंने सरकार से पुल का निर्माण जल्द से जल्द शुरू करने की मांग की है। साथ ही चेताया कि अगर जल्द ही सिंगटाली मोटर पुल के निर्माण को लेकर ठोस कार्रवाई नहीं होती है तो जनता के साथ मिलकर सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह

Share this story