मौसम की चेतावनी से चमोली में अलर्ट, डीएम बोले- फोन स्विच ऑफ नहीं रखेंगे अधिकारी

WhatsApp Channel Join Now
मौसम की चेतावनी से चमोली में अलर्ट, डीएम बोले- फोन स्विच ऑफ नहीं रखेंगे अधिकारी


गोपेश्वर, 12 सितंबर (हि.स.)। भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग के रेड अलर्ट के दृष्टिगत जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने समस्त अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। साथ ही आमजन को विशेष सावधानी बरतने के साथ आवागमन में नियंत्रण रखने की सलाह दी है।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि प्रत्येक स्तर पर तत्परता बनाए रखते हुए सावधानी, सुरक्षा और आवागमन पर नियंत्रण रखा जाए। किसी भी आपदा, दुर्घटना की स्थिति में त्वरित कार्रवाई करते हुए सूचनाओं का तत्काल आदान-प्रदान किया जाए। मोटर मार्ग बाधित होने की दशा में सड़क निर्माण संस्थाएं तत्काल सड़क खुलवाना सुनिश्चित करें। समस्त राजस्व उप निरीक्षक, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी अपने क्षेत्रों में बने रहे। समस्त चौकी, थाने भी आपदा प्रबंधन संबंधी उपकरणों एवं वायरलेस सहित अलर्ट पर रहें। आपदा की सूचना आपदा नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 0135-2710334, टोल फ्री नंबर 1070, मोबाइल नंबर 8218867005, 9058441404 तथा फैक्स नंबर 0135-2710335 पर तत्काल देना सुनिश्चित करें। कोई भी अधिकारी अपना फोन स्विच ऑफ नहीं रखेंगे। फंसे हुए लोगों के लिए खाद्यान्न सामग्री और मेडिकल की व्यवस्था रखी जाए। नगर एवं कस्बों में नालियों एवं कलवटों के अवरोधों को दूर किया जाए।

हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story