मानसून : संभावित आपदा के दृष्टिगत दून प्रशासन 24 घंटे अलर्ट, डीएम बोलीं- सभी अधिकारी खुला रखें अपना फोन

मानसून : संभावित आपदा के दृष्टिगत दून प्रशासन 24 घंटे अलर्ट, डीएम बोलीं- सभी अधिकारी खुला रखें अपना फोन
WhatsApp Channel Join Now
मानसून : संभावित आपदा के दृष्टिगत दून प्रशासन 24 घंटे अलर्ट, डीएम बोलीं- सभी अधिकारी खुला रखें अपना फोन


- डीएम ने विभिन्न स्थलों का निरीक्षण कर परखी जल निकासी व्यवस्था

देहरादून, 05 जुलाई (हि.स.)। जिलाधिकारी सोनिका ने शुक्रवार को तेज बारिश के दौरान जलभराव के दृष्टिगत शहर के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण कर जल निकासी व्यवस्था देखी। जिलाधिकारी ने प्रिंस चौक से रेलवे स्टेशन लक्खीबाग, सहारनपुर चौक, कारगी चौक, शाहनगर प्रगति विहार हरिद्वार बाईपास रोड, रिस्पना पुल, नेहरू कॉलोनी गुरुद्वारा के समीप, आराघर, सर्वे चौक, बुद्धा चौक तक निरीक्षण किया। प्रत्येक स्थल पर जल निकासी एवं कार्य का अवलोकन कर मौके से ही अधिकारियों को फोटो भेजा और तत्काल जल निकासी व्यवस्था कराने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने प्रिंस चौक, सहारनपुर चौक पर जल एकित्रत होने पर संबंधित नगर निगम, लोनिवि के अधिकारियों को ड्रेनज ठीक करने के निर्देश दिए। गांधी रोड लक्खीबाग में विद्युत ट्रांस्फार्मर के समीप अधिक पानी बहने पर विद्युत विभाग को सुरक्षा के दृष्टिगत जांच करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने लोगों से बात कर जलभराव की स्थिति जानी और शाहनगर प्रगतिविहार हरिद्वार बाईपास रोड में जलभराव होने पर नगर निगम के अधिकारियों को तत्काल मौके पर जाकर जल निकासी व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वर्षा के दौरान सभी अधिकारी अलर्ट मोड पर रहेंगे और अपना फोन खुला रखेंगे, ताकि जलभराव तथा किसी प्रकार की संभावित आपदा के दृष्टिगत त्वरित कार्यवाही की जा सके। जिलाधिकारी ने नगर निगम के अधिकारियों को नाली सफाई कराने तथा लोनिवि, एसएच, एनएचआई को सड़क किनारे ड्रैनेज सिंस्टम ठीक रखने को कहा।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/वीरेन्द्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story