उत्तराखंड : हरिद्वार को छोड़ प्रदेश भर में बॉर्डर, राष्ट्रीय व राजमार्गों समेत 47 सड़कें अवरुद्ध

WhatsApp Channel Join Now
उत्तराखंड : हरिद्वार को छोड़ प्रदेश भर में बॉर्डर, राष्ट्रीय व राजमार्गों समेत 47 सड़कें अवरुद्ध


-संभावित आपदा से त्वरित बचाव के लिए रेस्क्यू टीम अलर्ट

देहरादून, 07 अगस्त (हि.स.)। केदार घाटी आपदा से भले ही उबरा जा चुका हो, लेकिन संभावित आपदा से त्वरित बचाव के लिए रुद्रप्रयाग जिले में केदारनाथ धाम यात्रा पड़ावों पर रेस्क्यू टीमें यथा एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, डीडीआरएफ, वाईएमएफ एवं अन्य सभी टीमें मौजूद हैं। वायुसेना के एमआई-17 व चिनूक हेलीकॉप्टर भी मौजूद हैं। उत्तराखंड की सड़कों की स्थिति पर गौर करें तो हरिद्वार को छोड़ प्रदेश में एक राष्ट्रीय राजमार्ग, सात राजमार्ग व एक बॉर्डर मार्ग समेत 47 मार्ग अवरुद्ध हैं।

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के ड्यूटी ऑफिसर व अनु सचिव प्रेम प्रकाश की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को रुद्रप्रयाग जिले में कुंड पुल का एबेटमेंट में कटाव होने के कारण वाहनों का आवागमन बंद किया गया है। भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग कुंड-चुन्नी बैंड से कालीमठगेट-गुप्तकाशी का प्रयोग किया जा रहा है। सोनप्रयाग शटल के पास सेना की बनाई अस्थाई पैदल पुल भारी वर्षा के कारण बह गई है। सोनप्रयाग-गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग लिंचौली में भू-स्खलन से अवरूद्ध है। कुल मिलाकर रुद्रप्रयाग में 13 ग्रामीण मार्ग अवरूद्ध हैं।

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के ड्यूटी ऑफिसर व अनु सचिव प्रेम प्रकाश ने बताया कि उत्तरकाशी जिले में दो राजमार्ग, एक मुख्य जिला मार्ग व छह ग्रामीण मार्ग अवरुद्ध हैं। नैनीताल में एक राजमार्ग व 10 ग्रामीण मार्ग अवरुद्ध हैं। वहीं नैनीताल के ओखलकांडा में विद्युत आपूर्ति बाधित है। बागेश्वर में नौ ग्रामीण मार्ग, देहरादून में एक राजमार्ग, छह ग्रामीण मार्ग व पिथौरागढ़ में एक बॉर्डर मार्ग, 20 ग्रामीण मोटर मार्ग एवं अल्मोड़ा में दो ग्रामीण मार्ग, चंपावत में एक राजमार्ग, एक अन्य जिला मार्ग, 10 ग्रामीण मार्ग, उधमसिंह नगर में एक राजमार्ग, एक ग्रामीण मार्ग, पौड़ी गढ़वाल में एक राष्ट्रीय राजमार्ग, एक राजमार्ग व छह ग्रामीण मार्ग, चमोली में 27 ग्रामीण मार्ग, टिहरी में 13 ग्रामीण मार्ग अवरुद्ध है। सभी अवरुद्ध मार्गों को खोलने की कार्यवाही की जा रही है। हरिद्वार जनपद में सभी मार्ग यातायात के लिए सुचारू हैं।

कल्याणी नदी का जलस्तर बढ़ने से जलभराव, एसडीआरएफ ने 270 लोगों को निकाला

उधमसिंहनगर में रूद्रपुर तहसील अंतर्गत कल्याणी नदी का जलस्तर बढ़ने से आजादनगर गांव में अत्यधिक जलभराव हुआ है। एसडीआरएफ टीम ने 20 लोगों को रेस्क्यू कर निकटवर्ती शिव मंदिर में विस्थापित किया है। वहीं तीन पानी डैम, जगतपुरा वार्ड नंबर चार, शक्ति विहार रूद्रपुर में भी जलभराव हुआ है। एसडीआरएफ टीम ने 250 लोगों को बालिका विद्या मंदिर जगतपुरा राप्रवि आवास विकास, भंडारी कॉन्वेंट स्कूल में विस्थापित किया है। इनके भोजन आदि की व्यवस्था जिलापूर्ति अधिकारी की ओर से की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / कमलेश्वर शरण / आकाश कुमार राय

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story