नैनीताल में थर्टी फर्स्ट पर भी 40 प्रतिशत तक होटल खाली, नहीं चलीं शटल टैक्सियां

नैनीताल में थर्टी फर्स्ट पर भी 40 प्रतिशत तक होटल खाली, नहीं चलीं शटल टैक्सियां
WhatsApp Channel Join Now
नैनीताल में थर्टी फर्स्ट पर भी 40 प्रतिशत तक होटल खाली, नहीं चलीं शटल टैक्सियां


नैनीताल, 31 दिसंबर (हि.स.)। सरोवर नगरी नैनीताल में नये वर्ष के स्वागत के लिये नैनीताल पुलिस ने 30 दिसंबर से ही 6 स्तरीय यात्रा प्रतिबंधों की घोषणा कर दी थी, लेकिन स्थिति यह है कि 31 दिसंबर को नये वर्ष के मौके पर भी नगर के होटल 40 फीसद तक खाली बताये जा रहे हैं।

नगर की पार्किंग भी नहीं भरी हैं, जिस कारण वाहनों को रूसी बाइपास और काठगोदाम व कालाढूंगी में रोकने की योजना बनाए पुलिस प्रशासन के समक्ष समाचार लिखे जाने तक वाहनों को रोकने की स्थिति नहीं आयी है। पुलिस के अधिकारी स्वयं मान रहे हैं कि नैनीताल से अधिक पर्यटकों का रुझान भीमताल-मुक्तेश्वर की ओर है। यानी भीमताल-मुक्तेश्वर क्षेत्र में नैनीताल से अधिक सैलानी पहुंच रहे हैं। इसे नैनीताल में होटलों के पहले से पैक होने और यहां भारी यात्रा प्रतिबंधों जैसे ‘नकारात्मक संदेशों’ का परिणाम माना जा रहा है।

‘हिन्दुस्थान समाचार’ ने स्वयं नगर के कई होटलों से बात की। सभी ने 25 से 40 फीसद तक कमरे खाली होने की बात बतायी। नैनीताल होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय बिष्ट ने अब तक 30 से 40 फीसद तक होटल खाली होने की बात कहते हुए आगे शाम तक होटल भर जाने की उम्मीद जताई। साथ ही दावा किया कि कालाढूंगी में इन स्थितियों के बावजूद वाहनों को पुलिस द्वारा रोका जा रहा है। कुछ अवांछित गतिविधियां भी की जा रही हैं। उन्होंने पुलिस के अधिकारियों से इन स्थितियों में वाहनों को कम से कम रूसी बाइपास तक आने देने का अनुरोध किया है।

शुरू हुई मौज-मस्ती-

इधर नगर में अपराह्न से ही सैलानियों के मनोरंजन एवं मौज-मस्ती के लिये मॉल रोड पर लाउड स्पीकरों पर नये-पुराने हिंदी, पंजाबी व कुमाउंनी गीत बजने शुरू हो गये हैं। नगर के कई होटलों में भी इस मौके पर अपने यहां ठहरने वाले सैलानियों के लिये नाचने-गाने एवं खाने-पीने के विशेष प्रबंध किये गये हैं। सैलानियों ने भी इनका आनंद उठाना प्रारंभ कर दिया है। नगर में बेहतर मौसम भी नये वर्ष के आनंद को बढ़ाने वाला है।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story