गिरासू मकान काे ध्वस्त करने का कार्य शुरू
नैनीताल, 29 नवंबर (हि.स.)। नगर में एक गिरासू और क्षतिग्रस्त मकान को ध्वस्त करने के लिए बुधवार को प्रशासन की देखरेख में ध्वस्तीकरण कार्य शुरू किया गया है।
दरअसल, नगर के चार्टन लॉज क्षेत्र में 26 सितंबर की शाम करीब 3 बजे यह दोमंजिला घर अचानक ताश के पत्तों की तरह ऐसे गिरा था कि इसकी ऊपरी मंजिल तो नीचे के अन्य घरों पर गिरकर चकनाचूर हो गयी थी, किंतु निचली मंजिल एक तरह से बिना अधिक नुकसान के केवल एक पलटी खाकर एक ओर की दीवार के सहारे खड़ी थी। इस भवन के गिरने की वजह से अगल-बगल के कई घर भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुये थे। इस मकान से एक दर्जन से अधिक घरों को भी खतरा था। प्रशासन ने इन घरों को खाली करवा कर ताले लगवा दिये थे। अब प्रशासन को तीन माह बाद इस मकान को गिराने की सुध आई। बुधवार को प्रशासन की देखरेख में इस घर को ध्वस्त करने का कार्य शुरू किया गया है। एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि इस घर से अन्य घरों को खतरा देखते हुए ध्वस्त किया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/नवीन जोशी/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।