भाजपा की कार्य प्रणाली से प्रभावित होकर विभिन्न दलों के नेता पार्टी में आ रहे हैं : महेंद्र भट्ट

भाजपा की कार्य प्रणाली से प्रभावित होकर विभिन्न दलों के नेता पार्टी में आ रहे हैं : महेंद्र भट्ट
WhatsApp Channel Join Now
भाजपा की कार्य प्रणाली से प्रभावित होकर विभिन्न दलों के नेता पार्टी में आ रहे हैं : महेंद्र भट्ट


देहरादून, 20 मार्च (हि.स.)। उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि पार्टी नेताओं की कार्य प्रणाली से प्रभावित होकर कांग्रेस के तमाम नेता कांग्रेस छोड़कर में शामिल हो रहे हैं।

भट्ट ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के विकास कार्यों को देखते हुए सभी लोग भाजपा का समर्थन करें और मेरी पहली अपील का इतना असर हुआ कि बदरीनाथ विधानसभा सीट से कांग्रेस के एमएलए राजेंद्र भंडारी ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया। उन्होंने कहा कि यह वही राजेंद्र भंडारी हैं जो बदरीनाथ विधानसभा में मुझे हराया था। मेरी अपील का असर हुआ कि वे अब भाजपा में शामिल हो गए हैं, यह बड़ी उपलब्धि है। इसके अलावा अन्य विधायक भी हमारे संपर्क में हैं और वह भाजपा में शामिल होना चाहते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/सत्यवान/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story