अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस : खेल-खेल में बताया मतदान का महत्व, सीईओ ने दिलाई शपथ

अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस : खेल-खेल में बताया मतदान का महत्व, सीईओ ने दिलाई शपथ
WhatsApp Channel Join Now
अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस : खेल-खेल में बताया मतदान का महत्व, सीईओ ने दिलाई शपथ


-मतदाता जागरूकता के लिए निकाली साइकिल रैली

देहरादून, 06 अप्रैल (हि.स.)। अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस पर खेल विभाग उत्तराखंड की ओर से शनिवार को स्वीप के अंतर्गत मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इसमें लगभग 50 साइकिलिस्टों ने प्रतिभाग किया।

साइकिल रैली प्रारंभ करने से पूर्व मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड डॉ बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने सभी साइकिलिस्टों एवं ऑफिशियल्स तथा खिलाड़ियों, प्रतिभागियों व जनमानस को मतदान के लिए प्रेरित किया। साथ ही सभी को मतदान की शपथ दिलाई। शपथ के उपरांत साइकिल रैली को उत्तराखंड के खेल निदेशक जितेंद्र कुमार सोनकर ने फ्लैग ऑफ कर रवाना किया। इस दौरान उत्तराखंड शासन के विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा समेत खेल विभाग एवं पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी भी थे।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story