कैबिनेट मंत्री बोले- आपदा प्रभावितों को तत्काल पहुचाएं राहत, नुकसान की ली जानकारी
- आपदा से अवरुद्ध मोटर मार्ग खुले, यातायात बहाल
पौड़ी/देहरादून, 24 मई (हि.स.)। आपदा संभावित राज्य उत्तराखंड में हर गतिविधियों पर शासन-प्रशासन की कड़ी नजर है। ऐसे में गत बुधवार शाम पौड़ी जनपद के बीरोंखाल तहसील क्षेत्र में आई आपदा का संज्ञान लेते हुए कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने अधिकारियों को तत्काल राहत पहुंचाने के साथ नुकसान का आंकलन करने के निर्देश दिए।
दरअसल, उत्तराखंड के पौड़ी जनपद के बीरोंखाल तहसील क्षेत्र में लंबे इंतजार के बाद गत 22 मई की शाम इंद्र देव इस कदर बरसे कि आफत खड़ी हो गई। वो खतरनाक मंजर देख लोग भयभीत हो गए थे। सड़कें बह गई और मकान भी ढह गए थे। हालांकि प्रशासन ने 24 घंटे के अंदर बचाव कार्य कर लोगों को राहत दी और आवागमन सुचारू कराया।
कैबिनेट मंत्री व पौड़ी जनपद के चौबट्टाखाल विधानसभा से विधायक सतपाल महाराज ने कहा कि पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड बैजरों की ओर से वेदीखाल-बैजरों मोटर मार्ग पर फरसाड़ी-कुंजोली-गडीयलखील के निकट क्षतिग्रस्त मोटर मार्ग तथा राष्ट्रीय राजमार्ग बैजरों-जिवई के मध्य जगह-जगह अवरूद्ध सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग खंड धुमाकोट ने 23 मई को ही आमजन के लिए खोल दिया था। विद्युत विभाग ने भी आपदा से प्रभावित सभी जगह बिजली सप्लाई सुचारू रूप से संचालित कर दी है।
कैबिनेट मंत्री ने क्षेत्रीय प्रतिनिधियों, जिलाधिकारी, तहसील प्रशासन और सभी संबंधित विभागों को प्रभावितों की मदद करने के निर्देश दिए। इसके उपरांत आपदा से प्रभावित जिवई, सुकई, फरसाड़ी, कुंजोली के परिवारों से क्षेत्रीय प्रतिनिधि, नायब तहसीलदार अनंग पाल, कानूनगो विनोद कुमार, लोक निर्माण विभाग के एक्स-ईएन विवेक सेमवाल, राष्ट्रीय राजमार्ग धुमाकोट के इंजीनियरों की टीम ने नुकसान की जानकारी ली और उसका आंकलन करने में जुट गए।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।