आईएमए हरिद्वार के अध्यक्ष डॉक्टर कैलाश पांडेय सम्मानित

WhatsApp Channel Join Now
आईएमए हरिद्वार के अध्यक्ष डॉक्टर कैलाश पांडेय सम्मानित


हरिद्वार, 18 जुलाई (हि.स.)। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के वार्षिक अधिवेशन में आईएमए की हरिद्वार शाखा के अध्यक्ष डॉ. कैलाश पांडेय को राज्य के सर्वश्रेष्ठ अध्यक्षों की सूची में दूसरा सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष चुना गया है। हल्द्वानी में हुए आईएमए के वार्षिक अधिवेशन में इस उपलब्धि के लिए डॉ. कैलाश पांडेय को सम्मानित किया गया।

डॉक्टर पांडेय मेडिकल प्रैक्टिस करने के साथ समाजसेवी संस्थाओं तथा संगठनों से भी जुड़े हुए हैं। नि:शुल्क अंतिम संस्कार करने वाली संस्था सेवा समिति के भी वह अध्यक्ष हैं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की राज्य में कई शाखाएं काम कर रही हैं।

यह एसोसिएशन चिकित्सकों के अधिकारों को संरक्षित रखने के लिए संगठन स्तर पर कार्य करता है। संगठन की विभिन्न शाखओं को कार्य के आधार पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल वार्षिक अधिवेशन में सर्वश्रेष्ठ शाखा और उनके पदाधिकारियों को सम्मानित करने का काम भी करता है। इसी क्रम में हल्द्वानी में वार्षिक अधिवेशन में आईएमए की हरिद्वार शाखा के अध्यक्ष डॉ. कैलाश पांडे को दूसरे सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष के रूप में सम्मानित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / Satyawan Yadav / वीरेन्द्र सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story