झबरेड़ा क्षेत्र में चार अवैध मदरसे सील

WhatsApp Channel Join Now
झबरेड़ा क्षेत्र में चार अवैध मदरसे सील


हरिद्वार, 07 मई (हि.स.)। जिलाधिकारी के निर्देश पर अवैध मदरसों के खिलाफ चल रही कार्रवाई के क्रम में आज प्रशासन ने झबरेड़ा क्षेत्र में चार अवैध मदरसों को सील कर दिया।

बुधवार को प्रशासनिक टीम अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की टीम के साथ खाताखेड़ी गांव में पहुंची, जहां अवैध रूप से संचालित फीराजुल कुरान मदरसा को सील किया गया। इसके बाद टीम ने पाडली गेंदा में स्थित जामिया जहेनिया ट्रस्ट मदरसे को सील किया। सोहलपुर गाड़ा और इकबालपुर कमेलपुर में भी एक-एक मदरसे अवैध रूप से संचालित मिले, जिन्हें सील कर दिया गया।

उप जिलाधिकारी लक्ष्मी राज चौहान ने बताया कि अवैध रूप से चल रहे मदरसा संचालकों को पहले नोटिस जारी किए गए थे। नोटिस का जवाब नहीं मिलने पर चार मदरसों को सील किया गया है। बताया कि जिन मदरसों को सील किया गया है, उन्हें चलाने के लिए विभाग से कोई अनुमति नहीं ली गई है। कार्रवाई के दौरान प्रशासनिक टीम में तहसीलदार विकास अवस्थी, कानूनगो सुशील कुमार, अल्पसंख्यक विभाग से बॉबी कुमार, उप निरीक्षक नितिन बिष्ट, राजस्व उप निरीक्षक संदीप कुमार आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Share this story