अवैध गैस रिफिलिंग का भंडाफोड़, 32 सिलेंडर बरामद
हरिद्वार, 12 अक्टूबर (हि.स.)। जिला खाद्य एवं आपूर्ति विभाग व मंगलौर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने औचक छापेमारी कर गैस रिफिलिंग का भंडाफोड किया है। टीम ने एक युवक को गिरफ्तार किया है जो अपने घर पर गैस रिफिलिंग का धंधा चला रहा था। मौके से 32 गैस सिलेंडर व रिफिलिंग के उपकरण बरामद हुए है।
कस्बा मंगलोर के मोहल्ला किला में एक व्यक्ति की ओर से अपने घर पर अवैध रूप से गैस रिफिलिंग की गोपनीय सूचना पर कोतवाली मंगलौर पुलिस और पूर्ति निरीक्षक ने संयुक्त टीम बनाकर बताए पते पर दबिश दी।
वरिष्ठ उप निरीक्षक रफत अली ने बताया कि टीम ने मौके पर युवक को अपने घर में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग करते पाया। बिना सुरक्षा,बिना लाइसेंस के रिफिलिंग का खतरनाक काम करने वाले युवक शमीम अहमद पुत्र सलीम अहमद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शमीम पढ़ा लिखा है और ग्रेजुएट है।
टीम ने मौके से 32 घरेलू व व्यवसायिक गैस सिलेंडर, इलेक्ट्रॉनिक तराजू, गैस भरने की नौजल आदि उपकरण बरामद कर आरोपित के खिलाफ कोतवाली मंगलौर पर आवश्यक वस्तु अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।