भारतीय छात्रों को निकाल दें तो चौराहे पर खड़ा हो जाएगा अमेरिका : डॉ. रमेश पोखरियाल

भारतीय छात्रों को निकाल दें तो चौराहे पर खड़ा हो जाएगा अमेरिका : डॉ. रमेश पोखरियाल
WhatsApp Channel Join Now
भारतीय छात्रों को निकाल दें तो चौराहे पर खड़ा हो जाएगा अमेरिका : डॉ. रमेश पोखरियाल


- नौकरी मांगने अथवा करने वाला नहीं, देना वाला होगा विकसित भारत

देहरादून, 20 फरवरी (हि.स.)। भाजपा सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। अमेरिका की आबादी 33 करोड़ के बराबर भारत में छात्र-छात्राएं हैं। यह भारत की ताकत है। इसे पहचाने की जरूरत है। भारत के आईआईटी के छात्र पूरी दुनिया में हैं। यदि अमेरिका से भारत के आईआईटी छात्रों-प्रोफेसरों को निकाल दें तो अमेरिका चौराहे पर खड़ा हो जाएगा। अमेरिका जैसे देश के कंपनियों में शीर्ष पदों पर लगभग 90 प्रतिशत भारतीय हैं।

सांसद निशंक मंगलवार को देहरादून के निरंजनपुर ग्रीन पार्क स्थित राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान परिसर में आयोजित कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है यानी भारत विकास राष्ट्र की ओर बढ़ चला है। विकसित भारत नौकरी मांगने अथवा करने वाला नहीं, देना वाला होगा। भारत का आने वाला समय स्वर्णिम काल होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प है कि जब आजादी के 100 वर्ष पूर्ण होंगे, तब भारत विकसित राष्ट्र होगा। यह युवाओं के बल पर संभव होगा।

दुनिया में गेम चेंजर का काम करेगा शिक्षा नीति 2020-

सांसद ने कहा कि मोदी सरकार की राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 पूरी दुनिया में गेम चेंजर का काम करेगा। भारतीय जीवन मूल्यों की आधारशिला ज्ञान, विज्ञान, अनुसंधान, आचार्य, संस्कृति, प्रकृति इन सबका अद्भुत समन्वय कर भारत हर क्षेत्र में आगे बढ़ेगा। कौशल प्रशिक्षण केंद्र नई चुनौतियों से सामना करने के लिए युवाओं को तैयार करेगी। कौशल विकास केंद्र बड़ी उपलब्धि है, जो छात्रों की प्रतिभा निखारने के साथ प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story