मौसम की मार... पाला पहुंचाएगा नुकसान तो आकाशीय बिजली से जान-माल की हानि के आसार

मौसम की मार... पाला पहुंचाएगा नुकसान तो आकाशीय बिजली से जान-माल की हानि के आसार
WhatsApp Channel Join Now
मौसम की मार... पाला पहुंचाएगा नुकसान तो आकाशीय बिजली से जान-माल की हानि के आसार


- नुकसान भरे होंगे आने वाले दिन, और बढ़ेगी ठंड

- मौसम विभाग ने दी सतर्कता बरतने की सलाह

देहरादून, 24 फरवरी (हि.स.)। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल के लिए आने वाले तीन दिन नुकसान भरे होंगे। पाला पड़ने से जहां फसल नुकसान होंगे वहीं आकाशीय बिजली गिरने से जान-माल हानि की संभावना है।

उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना हुआ है। चटख धूप खिलने से दोपहर गर्म है तो वहीं सर्द हवाएं चलने से पहाड़ से मैदान तक सुबह-शाम ठिठुरन बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार, मैदानी क्षेत्रों में अगले कुछ दिन मौसम शुष्क बना रह सकता है। जबकि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदलने का अनुमान है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने सावधानी के साथ सतर्कता बरतने की सलाह दी है। कहा है कि 25 फरवरी को राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में पाला पड़ने की संभावना है। पाला से फसलों को नुकसान पहुंच सकता है। 26-27 फरवरी तक 2800 मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के भी आसार हैं। इससे सड़कें फिसलन भरी होंगी। मैदान से लेकर पहाड़ तक रात और सुबह के समय ठंड और बढ़ेगी। 26-27 फरवरी को पर्वतीय क्षेत्रों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। ऐसे में ओलावृष्टि पौधरोपण, बागवानी और खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचाएगी। जान-माल हानि भी हो सकती है।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story