उत्तराखंड: को-ऑपरेटिव बैंकों में 233 पदों के लिए 21 से 23 जून तक आईबीपीएस कराएगा परीक्षा

उत्तराखंड: को-ऑपरेटिव बैंकों में 233 पदों के लिए 21 से 23 जून तक आईबीपीएस कराएगा परीक्षा
WhatsApp Channel Join Now
उत्तराखंड: को-ऑपरेटिव बैंकों में 233 पदों के लिए 21 से 23 जून तक आईबीपीएस कराएगा परीक्षा


उत्तराखंड: को-ऑपरेटिव बैंकों में 233 पदों के लिए 21 से 23 जून तक आईबीपीएस कराएगा परीक्षा


-बनाए गए छह परीक्षा केंद्र, प्रदेश के 21,782 युवा लेंगे भाग

देहरादून, 03 जून (हि.स.)। उत्तराखंड सहकारिता विभाग 21, 22 और 23 जून को डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंकों में विभिन्न पदों के लिए परीक्षा आयोजित करने की तैयारी कर रहा है। परीक्षा बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (आईबीपीएस) कराएगा।

रजिस्ट्रार सहकारिता आलोक कुमार पांडेय ने बताया कि यह परीक्षा कुल 233 पदों के लिए आयोजित की जाएगी। परीक्षा में प्रदेश के 21,782 युवा भाग लेंगे। सुचारू परीक्षा के लिए आईबीपीएस ने विभिन्न शहरों में परीक्षा केंद्र स्थापित किए हैं। ये केंद्र देहरादून, हल्द्वानी, रुड़की, लखनऊ, मेरठ और नई दिल्ली में स्थित है।

पांच कैटेगिरी के लिए परीक्षा का समय

क्लर्क व कैशियर (ग्रुप-3) के 162 पद के लिए 14392 लोगों ने आवेदन किया है। इसकी परीक्षा 22 जून 2024 को शाम 4:30 से 6:30 बजे तक होगी। जूनियर ब्रांच मैनेजर (ग्रुप-2) के 54 पद के लिए 5777 लोगों ने आवेदन किया है। इसकी परीक्षा 22 जून को दोपहर 12:30 से 2:30 बजे तक होगी। सीनियर ब्रांच मैनेजर (ग्रुप-1) के नौ पदों के लिए 1202 लोगों ने आवेदन किया है। इसकी परीक्षा 22 जून को शाम 4:30 से 6:30 बजे तक होगी। असिस्टेंड मैनेजर के छह पदों के लिए 277 लोगों ने आवेदन किया है। इन पदों की परीक्षा 23 जून को शाम तीन बजे से पांच बजे तक होगी। मैनेजर के दो पदों के लिए 134 लोगों ने आवेदन किया है। इसकी परीक्षा 21 जून को प्रथम शिफ्ट सुबह 8.30 से 10.30 बजे तक होगी। इसके लिए कुल छह परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

सहकारिता मंत्री बोले- उत्तराखंड में को-आपरेटिव बैंकों के लिए स्थापित कर रहे उच्च मानक

उत्तराखंड के सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत को-ऑपरेटिव बैंकों में क्लर्क, मैनेजर की परीक्षा दोबारा आईबीपीएस के माध्यम से करा रहे हैं। यह चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता और उत्कृष्टता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता दर्शाता है। सहकारिता मंत्री ने बताया कि को-ऑपरेटिव बैंकों की सफलता को आगे बढ़ाने और क्षेत्र की अर्थव्यवस्था के समग्र विकास में योगदान देने के लिए दक्ष युवाओं का चयन करना है। उत्तराखंड में को-ऑपरेटिव बैंकों के लिए एक उच्च मानक स्थापित कर रहे हैं और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि वे योग्य और सक्षम पेशेवरों के साथ काम करें।

हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story