उत्तराखंड: तीन आईएएस और 06 पीसीएस सहित 10 अधिकारियों का तबादला

उत्तराखंड: तीन आईएएस और 06 पीसीएस सहित 10 अधिकारियों का तबादला
WhatsApp Channel Join Now
उत्तराखंड: तीन आईएएस और 06 पीसीएस सहित 10 अधिकारियों का तबादला


देहरादून, 13 मार्च (हि.स.)। शासन के बुधवार रात्रि तीन आईएएस, 06 पीसीएस और 01 सचिवालय सेवा सहित 10 अधिकारियों का स्थान्तरण किया है।

अपर सचिव कर्मेंद्र सिंह की ओर से जारी स्थानांतरण आदेश में आईएएस हरि चन्द्र सेमवाल से सचिव-मानवाधिकार आयोग बदल लिया गया है। शेष पदभार यथावत रहेंगे। सचिव-सैनिक कल्याण विभाग सचिवालय प्रशासन विभाग का अतिरिक्त प्रभार, प्रोटोकॉल विभाग का अतिरिक्त प्रभार, सामान्य प्रशासन विभाग का अतिरिक्त प्रभार दीपेन्द्र कुमार चौधरी को सचिव मानवाधिकार आयोग का अतिरिक्त प्रभार मिला है। आईएएस आशीष भटगांई निदेशक-समाज निदेशालय, हल्द्वानी को निदेशक-प्रशासन एवं मानीटरिंग, पन्तनगर कृषि विश्वविद्यालय, उधमसिंहनगर और मुख्य कार्मिक अधिकारी - पन्तनगर कृषि विश्वविद्यालय, उधमसिंहनगर की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली है।

अपर सचिव गृह विभाग, आवास अपर सचिव-गृह विभाग विभाग सचिवालय सेवा के अतर सिंह से आवास अपर सचिव-गृह विभाग हटा लिया गया है।

पीसीएस मो. नासिर से निदेशक, प्रशासन एवं मानीटरिंग, पन्तनगर कृषि विश्वविद्यालय, उधमसिंहनगर, मुख्य कार्मिक पन्तनगर अधिकारी, विश्वविद्यालय, उधमसिंहनगर कृषि का अतिरिक्त प्रभार को बदलकर संयुक्त निदेशक-डॉ आरएस टोलिया उत्तराखण्ड प्रशासन अकादमी, नैनीताल दिया गया है।

पंकज उपाध्याय को अपर जिलाधिकारी उधम सिंह नगर के साथ साथ सचिव-जिला विकास प्राधिकरण, ऊधमसिंहनगर अतिरिक्त प्रभार मिला है।

दिनेश प्रताप सिंह को वर्तमान दायित्व के साथ प्रधान प्रबंधक-चीनी मिल नादेही, उधमसिंह नगर का अतिरिक्त प्रभार की जिम्मेदारी मिली है। कौस्तुभ मिश्र डिप्टी कलेक्टर से सचिव, जिला विकास प्राधिकरण, ऊधमसिंहनगर अतिरिक्त प्रभार हटा लिया गया है। डिप्टी कलेक्टर-हरिद्वार जितेन्द्र कुमार को नगर आयुक्त-नगर निगम रुड़की अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। डिप्टी कलेक्टर-हरिद्वार एवं नगर आयुक्त नगर निगम, रुड़की से विजयनाथ शुक्ल को बदलकर सचिव-जिला विकास प्राधिकरण, नैनीताल, महाप्रबंधक-अतिरिक्त प्रभार, कुमाऊं मंडल विकास निगम बनाया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story