आईएएस मनीषा पंवार को मिली स्वैच्छिक सेवानिवृत्त
देहरादून, 07 दिसम्बर (हि.स.)। राज्यपाल की ओर से आईएएस मनीषा पंवार को स्वैच्छिक सेवानिवृत्त के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
सचिव शैलेश बगोली की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि अपर मुख्य सचिव के स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति प्रदान किये जाने सम्बन्धी प्रार्थना-पत्र 28 नवम्बर को मिला था। इसी के संदर्भ में अखिल भारतीय सेवाएं (डेथ कम रिटायरमेंट रूल्स) 1958 के नियम-16(2) के परन्तुक के अधीन तीन माह के नोटिस की अवधि को शिथिल करते हुए मनीषा पंवार, आईएएस, (उत्तराखण्ड संवर्ग-1990) अपर मुख्य सचिव 30 नवम्बर की अपराह्न से स्वैच्छिक सेवानिवृत्त के लिए राज्यपाल ने सहर्ष स्वीकृति प्रदान कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/राजेश
/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।