मतदाताओं की सहभागिता के साथ मतदान प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास
-‘मैं एक मतदाता हूं, मैं लोकसभा चुनाव में अपने मत का प्रयोग अवश्य करूंगा’
देहरादून, 06 मार्च (हि.स.)। मतदाताओं को मताधिकार के प्रति जागरूक करने के साथ मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर भारत निर्वाचन आयोग सक्रिय है। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नए-नए तरीके के साथ अनोखे प्रयास किए जा रहे हैं।
जिला निवार्चन अधिकारी सोनिका के निर्देश पर लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियाें के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मतदाताओं की सहभागिता और जनजागरूकता के लिए चुनाव पर्व-देश का गर्व के तहत बुधवार को इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट चकराता रोड में कार्यक्रम आयोजित किए गए। मत का महत्व बताने के साथ मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. विद्याधर कापड़ी ने छात्र-छात्रों को मतदान की शपथ दिलाई।
एमपीजी कालेज मसूरी में छात्र-छात्राओं व कर्मचारियों को मतदान शपथ दिलाई। इधर नगर निगम देहरादून की ओर से विभिन्न वार्डों में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। ‘मैं एक मतदाता हूं, मैं लोकसभा चुनाव में अपने मत का प्रयोग अवश्य करूंगा’ सीट पर मतदाताओं ने अपने हस्ताक्षर किए।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।