चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार
हरिद्वार, 22 जनवरी (हि.स.)। बहादराबाद पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है।दोनों मूल रूप से बिजनौर उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। बरामद की गई मोटरसाइकिल मुकेश कुमार निवासी रोहालकी किशनपुर थाना बहादारबाद, हरिद्वार की है। उसने मोटरसाइकिल चोरी होने का मुकदमा बहादराबाद थाने में दर्ज कराया था।
उपनिरीक्षक ने बताया कि आज जय मैक्सवैल तिराहे के पास चल रही चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल सवार दंपति ने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने दोनों को पड़कर पूछताछ की तो पता चला कि मोटरसाइकिल चोरी की है। पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के आरोपित संजय पुत्र श्रीराम व उसकी पत्नी सोनी निवासी सलेमपुर चौक कोतवाली रानीपुर, हरिद्वार को गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया। पकड़े गए दंपति मूल रूप से नगला गन्ना करनावला थाना धामपुर जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।
हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।