पौड़ी के पास गुलदार ने फिर एक व्यक्ति को बनाया निवाला

WhatsApp Channel Join Now

पौड़ी गढ़वाल, 4 दिसंबर (हि.स.)। गढ़वाल वन प्रभाग की पौड़ी नागदेव रेंज में मानव वन्यजीव संघर्ष जारी है। गुरुवार को एक बार फिर घात लगाए गुलदार ने एक 42 साल के व्यक्ति को अपना निवाला बना दिया। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। मौके पर पहुंचे विधायक व विभागीय टीम को ग्रामीणों के गुस्से का सामना करना पड़ा।

गुरुवार को गढ़वाल वन प्रभाग की पौड़ी नागदेव रेंज के गजल्ड गांव में 42 साल के राजेंद्र नौटियाल रोज की तरह गांव में स्थित शिवालय में पूजा अर्चना करने गए थे। लौटते समय घात लगाए गुलदार ने उनको निवाला बना दिया। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। आक्रोशित ग्रामीणों ने घटनास्थल पर सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।

इस दौरान मौके पर पहुंचे स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी व विभागीय टीम को आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर खरी खोटी सुनाई। इस दौरान विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि गुलदार की दहशत से निजात दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे है लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने उनका घेराव करते हुए उनसे गुलदार के आतंक से निजात दिलाने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की। ग्रामीणों के डीएम को मौके पर बुलाने की मांग के बाद मौके पर पहुंची डीएम स्वाति एस भदौरिया ने ग्रामीणों को बताया कि गुलदार को मारने के आदेश जारी हो गए है। जल्द क्षेत्र में शूटर भी तैनात कर दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह

Share this story