बकरा मार्केट में अनधिकृत रूप से निर्माणाधीन दुकान की गई सील
हरिद्वार,16 मार्च (हि.स.)। हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण की टीम ने बकरा मार्केट ज्वालापुर के पास एक अनाधिकृत निर्माणाधीन दुकान को सील कर दिया है।
प्राधिकरण के वीसी अंशुल सिंह ने बताया कि सील करने से पूर्व अनधिकृत निर्माणकर्ता मो. इद्रीस को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था और सुनवाई का पर्याप्त अवसर प्रदान किया गया, लेकिन हठधर्मिता करते हुए अनधिकृत निर्माण लगातार जारी रहने की दशा में निर्माणाधीन दुकान को प्राधिकरण की टीम ने विधिवत सील कर दिया है। अनधिकृत निर्माणकर्ता को कड़ी हिदायत दी गयी है।
हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।