‘संस्कृति 2024’ में मेजबान सेंट मैरी कॉन्वेंट का विजेता ट्रॉफी पर कब्जा

WhatsApp Channel Join Now
‘संस्कृति 2024’ में मेजबान सेंट मैरी कॉन्वेंट का विजेता ट्रॉफी पर कब्जा


नैनीताल, 08 सितंबर (हि.स.)। नगर के सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल में रविवार को अंतरविद्यालयी सांस्कृतिक महोत्सव ‘संस्कृति 2024’ का धूमधाम और उत्साह के साथ आयोजन हुआ। अधिकांश प्रतियोगिताओं में मेजबान सेंट मैरी कॉन्वेंट ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की और प्रतिष्ठित विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। वहीं सेंट जोसफ कॉलेज नैनीताल ने उप विजेता की ट्रॉफी जीती।

महोत्सव में सात स्कूलों के छात्रों ने नृत्य, नाटक, संगीत, हास्य, समूह कविता पाठ, कंप्यूटर क्विज जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। मुख्य अतिथि पीसीएस परीक्षा में शीर्ष स्थान प्राप्त करने वालों में शामिल विद्यालय की पूर्व छात्रा पल्लवी ठुकराल ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय को दिया। इस दौरान प्रधानाचार्या सिस्टर मंजूषा, प्रबंधक सिस्टर शीबा और शिक्षक संदीप सिंह, बीमा रावल आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story