अस्पतालों के पैरामीटर पर दिया गया सम्मान : डॉ. धन सिंह

अस्पतालों के पैरामीटर पर दिया गया सम्मान : डॉ. धन सिंह
WhatsApp Channel Join Now
अस्पतालों के पैरामीटर पर दिया गया सम्मान : डॉ. धन सिंह


अस्पतालों के पैरामीटर पर दिया गया सम्मान : डॉ. धन सिंह


देहरादून, 04 जनवरी (हि.स.)। देहरादून स्थित आईटीडीआर सभागार में गुरुवार को कायाकल्प सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने भागीदारी की। इस अवसर पर स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर आर.राजेश कुमार,स्वास्थ्य महानिदेशक विनीता शाह सहित स्वास्थ्य विभाग से जुड़े तमाम आला अधिकारी उपस्थित थे।

वर्तमान वर्ष में करीब 144 स्वास्थ्य इकाइयों को कायाकल्प सम्मान दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने कहा कि यह सम्मान अस्पतालों के पैरामीटर पर दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने इस मौके पर कहा कि कायाकल्प अवार्ड हमने 2015 से शुरू किया था और इसमें करीब 25 लख रुपए की धनराशि उन अस्पतालों को दी जा रही है जिन्होंने स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य किया है, साथ ही जो पैसा दिया गया है यह अस्पतालों के रखरखाव पर ही खर्च किया जाएगा।

डॉ. धन सिंह ने कहा कि यह अवार्ड जिन्हें नहीं मिला है, उनको भी इस अवार्ड से प्रेरणा मिलेगी ताकि अगले साल वह अच्छा कार्य करके कायाकल्प अवार्ड के हकदार बन पाए। कार्यक्रम में मौजूद एनएचएम डायरेक्टर स्वाति भदौरिया ने कहा कि क्वांटिटी के साथ क्वालिटी भी बहुत महत्वपूर्ण है जिसके माध्यम से हम प्रॉपर हेल्थ मैनेजमेंट कर सकते है कायाकल्प अवार्ड में अपनी अग्रणी भूमिका निभा सकते हैं।

इस अवसर पर कायाकल्प अवार्ड लेने पहुंचे प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों के पदाधिकारियों ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि हमारा आगे भी यही प्रयास रहेगा कि अपने-अपने अस्पतालों में किस तरह से व्यवस्थाएं सुदृढ़ हो और मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिल सके ताकि आगे भी हमे ऐसे ही सम्मान मिलता रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ साकेती/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story