होंडा सिटी से चोरी करने वाली जोड़ी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
हल्द्वानी,16अप्रैल (हि.स.)। नैनीताल पुलिस ने दिल्ली के बंटी-बबली जोड़ी को धर दबोचा है। पति-पत्नी की यह जोड़ी होंडा सिटी कार से आकर हल्द्वानी में चोरी करते थे। भीड-भाड़ का फायदा उठाकर कपड़े बदलकर दूसरी चोरी की फिराक में रहते थे।
पुलिस के मुताबिक वादिनी इन्द्रा निवासी चॉदनी चौक बल्यूटिया, आनन्दपुर द्वारा कोतवाली हल्द्वानी में तहरीर दी कि कालूसिद्ध मन्दिर के सामने वाली रोड पर कपड़े के ठेले के पास अज्ञात ने उसके पर्स से 01 जोड़ी सोने के झुमके, 01 चांदी की पायल व 7000 रुपये नकदी चोरी कर लिए हैं। इस शिकायत के आधार पर धारा- 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर लिया गया।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उमेश मलिक के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा आस-पास पूछताछ, सीसीटीवी खंगालने एवं अन्य कार्रवाई के उपरान्त आज 16 अप्रैल को पुलिस टीम द्वारा महिला के पर्स से सामान चोरी करने में संलिप्त पति-पत्नी को टॉडा जंगल के पास पुनः घटना कारित करने आते हुए गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से चोरी किये गये आभूषण एवं नकदी बरामद की गयी।
पुलिस ने बताया कि मॉ-बेटा एवं पत्नी अपनी होन्डा सिटी कार से आकर वाहन को बरेली रोड पर खड़ी कर सास-बहु कालू सिद्ध मन्दिर के पास बाजार में भीड़-भाड़ का फायदा उठाकर चोरी करने के बाद ई-रिक्शा से अपने वाहन में जाकर कपड़े बदलकर फिर चोरी करने की फिराक में रहते थे। उक्त अभियुक्त गणों के विरुद्ध मुरादाबाद में चोरी के कई अभियोग दर्ज है। जिनके बारे में जानकारी की जा रही है।
पुलिस ने वसीम 30 वर्ष पुत्र बजीर अहमद निवासी मुफटीटोला इमली वाली मस्जिद मुरादाबाद हाल- काला महल जामा मस्जिद दिल्ली व आसिया 25 वर्ष पत्नी वसीम निवासी मुफटीटोला इमली वाली मस्जिद मुरादाबाद हाल काला महल जामा मस्जिद दिल्ली को गिरफ्तार किया। इनके पास से 01 जोड़ी कान के सोने के टॉप्स, 01 सोने की पायल, 5000 रुपये बरामद किए।
हिन्दुस्थान समाचार/अनुपम गुप्ता/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।