लोकसभा चुनाव : कानून व्यवस्था को लेकर गृह सचिव बोले- आचार संहिता का गहनता से कराएं पालन
-सोशल मीडिया पर रखें कड़ी नजर
देहरादून, 27 मार्च (हि.स.)। आगामी लोकसभा चुनाव और कानून व्यवस्था को लेकर उत्तराखंड शासन के गृह सचिव दिलीप जावलकर की अध्यक्षता में बुधवार को पुलिस मुख्यालय देहरादून में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की गोष्ठी हुई।
गृह सचिव दिलीप जावलकर ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर विचार-विमर्श किया। उन्होंने आदर्श आचार संहिता की एसओपी का गहनता से अवलोकन कर निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखें। सोशल मीडिया पर प्रसारित कानून व्यवस्था, चुनाव आदि संवेदनशील पोस्ट-फेक न्यूज की नियमित रूप से मॉनिटरिंग किए जाने और भ्रामक पोस्ट के तत्काल खंडन की कार्रवाई करें।
पुलिस उप महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था पी रेणुका देवी ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से आगामी लोकसभा निर्वाचन में कानून व्यवस्था के मुद्दों से गृह सचिव को अवगत कराया। प्रस्तुतिकरण में आगामी लोकसभा निर्वाचन से संबंधित अब तक की पुलिस कार्रवाई यथा क्रिटिकल पोलिंग स्टेशन का चिन्हीकरण, पुलिस बल की आवश्यकता का आंकलन, सीमावर्ती राज्यों से की गई समन्वय बैठक, समन्वय के लिए सभी स्तर पर व्हाट्स एप ग्रुप बनाने, एसएसटी और एफएसटी की कार्रवाई आदि पर प्रकाश डाला।
लोकसभा चुनाव और आगामी पर्व की चुनौती से प्रभावी रूप से निपटेगी पुलिस : डीजीपी
पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अभिनव कुमार ने कहा कि उत्तराखंड शासन और पुलिस विभाग एक टीम के रूप में कार्य करने लिए संकल्पित हैं। आगामी लोकसभा चुनाव, मां पूर्णागिरी मेला, बैसाखी मेला स्नान पर्व, चारधाम यात्रा सहित अन्य महत्वपूर्ण आयोजनों को सकुशल कराने की चुनौती रहेगी। उत्तराखंड पुलिस इस चुनौती से प्रभावी रूप से निपटेगी।
बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन अमित सिन्हा, अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था एपी अंशुमान, विशेष सचिव गृह रिधिम अग्रवाल, अपर सचिव गृह निवेदिता कुकरेती आदि थे।
हिन्दुस्थान समाचार/कमलेश्वर शरण/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।