पुलिस सहायता केंद्र की गुमटी में संदिग्ध अवस्था में मिला होमगार्ड जवान का शव

पुलिस सहायता केंद्र की गुमटी में संदिग्ध अवस्था में मिला होमगार्ड जवान का शव
WhatsApp Channel Join Now
पुलिस सहायता केंद्र की गुमटी में संदिग्ध अवस्था में मिला होमगार्ड जवान का शव


गोपेश्वर, 09 मार्च (हि.स.)। पुलिस सहायता केंद्र की गुमटी विनायक धार में शनिवार को होमगार्ड का जवान का संदिग्ध अवस्था में शव मिला। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग भेज दिया है।

चमोली जिले के थाना पोखरी में तैनात होमगार्ड का जवान सत्येन्द्र लाल ड्यूटी पर था,जो शनिवार को विनायकधार में बनी पुलिस सहायता केंद्र की गुमटी के अन्दर मृत अवस्था में मिला। आस-पास के लोगों ने काफी देर तक होमगार्ड को स्लीपिंग बैग में लेटा हुआ देखा। आवाज लगाने पर उसने कोई हरकत नही की तो इसकी सूचना व्यापार संघ पोखरी के अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह राणा ने थाने को दी। इसके बाद थाना पुलिस होमगार्ड को अस्पताल ले गये, जहां डाक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थानाध्यक्ष पोखरी डीएस कंडारी ने बताया कि होमगार्ड सत्येन्द्र लाल 36 वर्ष ने थाना में हाजिरी देकर सहायता केंद्र की गुमटी विनायकधार में दो अन्य साथियों के साथ ड्यूटी पर गया था। सत्येन्द्र लाल को अस्पताल ले गये, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित किया है। पंचनामा के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए कर्णप्रयाग भेज दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story