मेरी माटी, मेरा देश : पवित्र माटी कलश देहरादून रवाना
हरिद्वार, 26 अक्टूबर (हि.स.)। ’’मेरी माटी, मेरा देश’’ अभियान के अन्तर्गत गुरुवार को सभी विकास खण्ड व नगर निकायों से एकत्रित हुई पवित्र माटी के कलशों को हरी झण्डी दिखाकर प्रदेश की राजधानी देहरादून के लिये रवाना किया गया, जहां से ये पवित्र माटी से भरे कलश समारोहपूर्वक दिल्ली के कर्तव्य पथ स्थित अमृत वाटिका पहुचेंगे।
प्रभारी जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने ’’मेरी माटी, मेरा देश’’ अभियान के तहत आयोजित इस कलश यात्रा में अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वालों को बधाई व शुभकामना दी। इससे पूर्व जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल कार्यालय में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ, जिसमें विभिन्न स्कूलों में छात्र- छात्राओं ने देश-भक्तिपरक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं।
इस अवसर पर पीडी के0एन0 तिवारी, जिला विकास अधिकारी वेद प्रकाश, जिला युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल अधिकारी प्रमोद पाण्डेय, जिला क्रीड़ाधिकारी सुश्री शबाली गुरूंग सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।
हिन्दुस्थानसमाचार/रजनीकांत
/रामानुज
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।