आयरलैंड से ऋषिकेश आई विदेशी युवती से सफाईकर्मी ने की छेड़छाड़

WhatsApp Channel Join Now
आयरलैंड से ऋषिकेश आई विदेशी युवती से सफाईकर्मी ने की छेड़छाड़


- 10 अगस्त को विभिन्न देशों के नागरिकों ‌के साथ योग सिखने ऋषिकेश आई थी विदेशी युवती

ऋषिकेश, 28 अगस्त (हि.स.)। योग नगरी ऋषिकेश के स्वर्ग आश्रम क्षेत्र में आयरलैंड से योग‌ सीखने आई विदेशी युवती से रेलवे के संविदा सफाई कर्मचारी‌ के छेड़छाड़ किए जाने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

लक्ष्मण झूला थाना प्रभारी रवि सैनी ने बताया कि आयरलैंड निवासी 32 वर्षीय विदेशी युवती गत 10 अगस्त को विभिन्न देशों के नागरिकों ‌के साथ योग सिखने के लिए स्वर्ग आश्रम क्षेत्र में आई थी। 20 अगस्त को‌ किसी‌ कार्यक्रम में शामिल होने‌ के लिए वह कॉटेज से निकली थी। इसी बीच कॉटेज के गलियारे में एक युवक ने उन्हें रोक कर छेड़छाड़ शुरू कर दी। किसी तरह वह उससे बचकर वहां से निकली और घटना की जानकारी अपने ग्रुप के सदस्यों को दी, फिर सभी छेड़छाड़ किए जाने की शिकयत को लेकर लक्ष्मण झूला थाने पहुंचे। इसके बाद मामले की जांच थाने की एसआई दीक्षा सैनी को सौंपी गई। उन्होंने बताया कि आरोपी युगवीर ऋषिकेश स्थित‌‌ रेलवे में संविदा सफाई कर्मचारी है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी नशे में था, जिसको जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / विक्रम सिंह / कमलेश्वर शरण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story