कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन व परिसरों में अवकाश घोषित

WhatsApp Channel Join Now

नैनीताल, 5 नवंबर (हि.स.)। कुमाऊँ विश्वविद्यालय प्रशासन ने 20वें दीक्षांत समारोह के सफल आयोजन के उपरांत कर्मचारियों को प्रतिपूरक अवकाश प्रदान किया है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव के अनुसार दीक्षांत समारोह की तैयारियों के दृष्टिगत 1 और 2 नवम्बर (ईगास अवकाश व रविवार) को विश्वविद्यालय व उसके सभी परिसरों के कार्यालय एवं विभाग खुले रहे थे। इन तिथियों में हुए विश्वविद्यालयी कार्य के एवज में विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन में 6 व 7 नवम्बर को और डीएसबी परिसर नैनीताल तथा सर जेसीसी बोस तकनीकी परिसर भीमताल में 6 नवम्बर को अवकाश रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

Share this story