सरोवर नगरी में होली की धूम, बढ़ी राग-फाग की मस्ती

सरोवर नगरी में होली की धूम, बढ़ी राग-फाग की मस्ती
WhatsApp Channel Join Now
सरोवर नगरी में होली की धूम, बढ़ी राग-फाग की मस्ती


-कुमाऊं विश्वविद्यालय में हाथों में हाथ डाल होली की मस्ती में झूमे महिला-पुरुष होल्यार

नैनीताल, 21 मार्च (हि.स.)। सरोवर नगरी में होली की धूम-रंगत बढ़ती ही जा रही है। गुरुवार को नगर में श्रीराम सेवक सभा के तत्वावधान में आयोजित हो रहे ‘28वें फागोत्सव’ के तहत मल्लीताल रामलीला मैदान में स्कूली बच्चों के होली गायन का आयोजन किया गया। जबकि युगमंच संस्था के तत्वावधान में चल रहे ‘28वें नैनीताल होली महोत्सव’ के तहत शारदा संघ में बैठ होली का आयोजन किया गया। इस दौरान वरिष्ठ होल्यार मुकुल पंत व मनोज पांडे को सम्मानित किया गया।

उधर कैंट स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण अकादमी में देश के पत्रकारों के सबसे बड़े संगठन-नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स-इंडिया की नैनीताल इकाई के तत्वावधान में नगर के पत्रकारों की होली आयोजित की गई। इस दौरान नगर के पत्रकार कुमाऊं की प्रसिद्ध कुमाउंनी होलियों का गायन करते एवं होली की मस्ती में झूमते नजर आये।

इधर कुमाऊं विवि के प्रशासनिक भवन में कुलपति प्रो.दीवान रावत की पहल पर कुमाऊं विश्वविद्यालय की संस्कृति तथा प्रदर्शन कला परिषद एवं युगमंच नैनीताल के संयुक्त तत्वाधान में पहली बार महिलाओं व पुरुषों की पारंपरिक वेशभूषा में ढोल मजीरे की थाप पर खड़ी होली का आयोजन किया गया। इस दौरान बाराकोट चम्पावत से आये महिला व पुरुष होल्यारांे ने हाथों में हाथ डालकर वाद्य यंत्रों की थाप पर राग-रागनियों पर आधारित पारंपरिक खड़ी होली के गायन के साथ कदम से कदम मिलाते हुए राग-फाग का खूब रंग जमाया। भगवान गणेश, शिव एवं राधा-कृष्ण आदि को समर्पित पारंपरिक होली गीत गाए।

संस्कृति तथा प्रदर्शन कला परिषद के निदेशक डॉ.रवि जोशी तथा समन्वयक डॉ.मोहित सनवाल ने कहा कि परिषद के द्वारा सांस्कृतिक, संगीत, फिल्म निर्माण, फोटोग्राफी एवं रंगमंच के कार्यक्रमों का आयोजन वर्ष-भर किया जायेगा।

इस अवसर पर निदेशक डीएसबी परिसर प्रो.नीता बोरा शर्मा, कुलसचिव दिनेश चंद्रा, परीक्षा नियंत्रक डॉ.महेंद्र राणा, प्रो.संजय पंत, प्रो.एचसीएस बिष्ट, युगमंच के अध्यक्ष जहूर आलम, हेमंत बिष्ट, उप कुलसचिव दुर्गेश डिमरी, सहायक कुलसचिव बृजमोहन सिंह, एलडी उपाध्याय, भूपाल करायत, अभिराम पंत, जगदीश चंद्र, अलंकार महतोलिया, सुरेश बिनवाल व अदिति खुराना आदि के साथ बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ.नवीन जोशी/रामानुज

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story